मोटरयान निरीक्षण दल ने ट्रकचालक को पीटा
किशनगंज : पंजाब प्रांत के फिरोजपुर जिले के जीरा निवासी ट्रकचालक सह वाहन स्वामी बोहर सिंह, पिता जंगा सिंह की शनिवार देर संध्या मोटरयान निरीक्षण दल ने बेरहमी से पिटाई कर दी.बोहर सिंह अपने ट्रक में राजकोट राजस्थान से एसकेबी का पंप सेट लोड कर गुवाहाटी के लिए निकला था. वाहन स्वामी होने के कारण […]
किशनगंज : पंजाब प्रांत के फिरोजपुर जिले के जीरा निवासी ट्रकचालक सह वाहन स्वामी बोहर सिंह, पिता जंगा सिंह की शनिवार देर संध्या मोटरयान निरीक्षण दल ने बेरहमी से पिटाई कर दी.बोहर सिंह अपने ट्रक में राजकोट राजस्थान से एसकेबी का पंप सेट लोड कर गुवाहाटी के लिए निकला था. वाहन स्वामी होने के कारण उसने ट्रक में क्षमता के अनुकूल ही माल लोड किया था.