खेमस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
फोटो 17 संवाददाता, भोरेभोरे प्रख्ंाड कार्यालय में खेमस द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने में मौजूद माले नेताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और सरकार को गरीब एवं दलित विरोधी बताया. माले नेताओं का कहना था कि जब राज्य का मुखिया दलित वर्ग से आता है, उस […]
फोटो 17 संवाददाता, भोरेभोरे प्रख्ंाड कार्यालय में खेमस द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरने में मौजूद माले नेताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और सरकार को गरीब एवं दलित विरोधी बताया. माले नेताओं का कहना था कि जब राज्य का मुखिया दलित वर्ग से आता है, उस समय दलितों पर हो रहा अत्याचार समझ से परे है. बाद में माले नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ उमेश कुमार सिंह से मिल कर अपना ज्ञापन सौंपा. मौके पर सुभाष पटेल, विधानचंद्र राम, बजरंग बली सिंह, अमरजीत सिंह, केदार राम, नगीना राम आदि लोग मौजूद थे. वहीं, पंचदेवरी में खेमस ने अपनी मांगी को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. काफी संख्या में गंडक परिसर में एकत्रित होने के बाद पंचदेवरी बाजार में घूम कर कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. इसके बाद बीडीओ बैजु कुमार मिश्र को अपना पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यकार्ताओं की मांग थी कि आवासहीन परिवार को सरकार 10 डिसमिल बासगीत जमीन उपलब्ध कराये. भूमिहीन परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाये सहित पांच मांगंे शामिल हंै. मौके पर माले नेता रामनेरश राम, राजेश राम, रमेश बैठा, जनार्दन सिंह, धर्मदेव सिंह, रामावतार सहित काफी संख्या में खेमस कार्यकर्ता मौजूद थे.