सरस्वती पूजा : 25 को ही करना होगा विसर्जन
वसंत पंचमी पर शराब दुकानें रहेंगी बंद संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट अफवाह फैलानेवालों पर होगी त्वरित कार्रवाई संवाददाता, गोपालगंज सरस्वती पूजा के 24 घंटे बाद दूसरे दिन ही प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा. जिला प्रशासन ने 25 जनवरी को विसर्जन कराने का आदेश निर्गत किया है. आदेश की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई […]
वसंत पंचमी पर शराब दुकानें रहेंगी बंद संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट अफवाह फैलानेवालों पर होगी त्वरित कार्रवाई संवाददाता, गोपालगंज सरस्वती पूजा के 24 घंटे बाद दूसरे दिन ही प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा. जिला प्रशासन ने 25 जनवरी को विसर्जन कराने का आदेश निर्गत किया है. आदेश की अवहेलना करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. वसंत पंचमी के दिन शराब बिक्री पर भी पूर्णत रोक रहेगी. सरकारी शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों को तैनाती रहेगी. अधिकारियों को सरस्वती पूजा के दिन विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में 23 जनवरी तक शांति समिति की बैठक कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को कहा गया है. अफवाह फैलानेवालों पर पुलिस अधिकारियों को विशेष नजर रखने तथा ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों में सामाजिक व सांप्रदायिक भावनाओं को ठेंस पहुंचानेवाले कार्टून तथा झांकियों पर रोक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. विसर्जन पुलिस अधिकारियों की निगरानी में होगा. एएसपी अनिल कुमार तथा अपर समाहर्ता जयनारायण झा को विशुनपुरा बाजार, पैठानटोली, मांझा, सिधवलिया, बरौली तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला मुख्यालय में सरस्वती पूजा के दिन नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा, जहां विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारी खैरियत प्रतिवेदन देंगे. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए वज्र वाहन और अग्निशमक टीम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.