जादोपुर में ऑटो के पलटने से पांच महिलाएं घायल

घायलों में तीन की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 4 -सदर अस्पताल में इलाज को जाते घायल संवाददाता, गोपालगंजजादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव के समीप यात्रियों से भरे एक ऑटो के पलटने से पांच महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:02 PM

घायलों में तीन की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 4 -सदर अस्पताल में इलाज को जाते घायल संवाददाता, गोपालगंजजादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव के समीप यात्रियों से भरे एक ऑटो के पलटने से पांच महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं की हालत चिंताजनक बतायी गयी. घायल सभी एक परिवार के बताये गये हंै. सभी जादोपुर के चतुर बगहां के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर चतुर बहगां की रानी कुमारी, उषा देवी, तारा देवी, ममता कुमारी तथा मालती देवी ऑटो से गोपालगंज आ रही थी. अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो पर सवार पांच महिलाएं घायल हो गयीं. आसपास के लोगों ने घायल महिलाओं को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला. इलाज के लिए सदर अस्पताल में उन्हें लाया गया. हादसे के बाद चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version