जिला पर्षद शिक्षक नियोजन के लिए आये एक हजार फॉर्म
आज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि संवाददाता, गोपालगंजजिले में चल रहे शिक्षक नियोजन के तहत आवेदन लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. इसको लेकर नियोजन इकाई कार्यालयों में भीड़ उमड़ने लगी है. विदित हो कि विभागीय आदेश के आलोक में आवेदन पत्र विभिन्न नियोजन इकाई कार्यालयों में जमा किये जा रहे हैं. डीइओ […]
आज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि संवाददाता, गोपालगंजजिले में चल रहे शिक्षक नियोजन के तहत आवेदन लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. इसको लेकर नियोजन इकाई कार्यालयों में भीड़ उमड़ने लगी है. विदित हो कि विभागीय आदेश के आलोक में आवेदन पत्र विभिन्न नियोजन इकाई कार्यालयों में जमा किये जा रहे हैं. डीइओ ने इसके लिए पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. विभिन्न नियोजन इकाइयों में आवेदन 22 दिसंबर से ही लिये जा रहे हैं. जिला पर्षद नियोजन इकाई कार्यालय में प्लस टू तथा जला पर्षद अंतर्गत शिक्षक नियोजन के लिए लगभग एक हजार फॉर्म जमा किये जा चुके हैं. नगर पर्षद, गोपालगंज में शिक्षक नियोजन के लिए करीब 300 आवेदन जमा किये गये हंै. नगर पंचायत, कटेया में लगभग 150 तथा नगर पंचायत, बरौली में लगभग 152 आवेदन पत्र जमा होने की सूचना है. 21 जनवरी अंतिम तिथि के बाद 22 जनवरी से 31 जनवरी तक मेधा सूची की तैयारी का कार्यक्रम चलेगा.