फाइनल में सिहोरवा ने यादोपुर को हराया
गोपालगंज. यादोपुर थाने के सिहोरवा में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में सिहोरवा ने यादोपुर को 4 विकेटों से हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यादोपुर की टीम ने 104 रन बनाये. जवाब मे उतरी सिहोरवा की टीम छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर […]
गोपालगंज. यादोपुर थाने के सिहोरवा में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में सिहोरवा ने यादोपुर को 4 विकेटों से हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यादोपुर की टीम ने 104 रन बनाये. जवाब मे उतरी सिहोरवा की टीम छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. यादोपुर के सलामी बल्लेबाज तारकेश्वर ने 56 रनों का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीम को दिया. धीरज सिंह ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 22 रन बनाये. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मुकेश को तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब रवि आलम को दिया गया. पुरस्कार वितरण का काम राजद के महासचिव अरुण सिंह ने किया.