विधायक का बयान, वंदे मातरम् में जोड़ना है
”महापंचायत समाप्त होने के बाद मैं वहां पहुंचा था. मेरी मौजूदगी में पंचायती नहीं हुई. मैं स्वयं बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद से सात वर्षों तक जुड़ा रहा. जहां तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बात है, तो आज भी मैं आरएसएस का सदस्य हूं. वंदे मातरम् किसी धर्म मजहब का नहीं, बल्कि देशभक्ति को दरसाता […]
”महापंचायत समाप्त होने के बाद मैं वहां पहुंचा था. मेरी मौजूदगी में पंचायती नहीं हुई. मैं स्वयं बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद से सात वर्षों तक जुड़ा रहा. जहां तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बात है, तो आज भी मैं आरएसएस का सदस्य हूं. वंदे मातरम् किसी धर्म मजहब का नहीं, बल्कि देशभक्ति को दरसाता है. इस राष्ट्रीय गीत का विरोध कतई नहीं किया जा सकता. राम प्रवेश राय, भाजपा विधायक, बरौली