गुप्त नवरात्र शुरू, पूरी होंगी कामनाएं
मां के दर्शन से मिलती है अभिष्ठ सिद्धिरात्रि में साधना का है विशेष महत्वफोटो-3संवाददाता, गोपालगंजआज से गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो गयी है. इस नवरात्र में मां के दर्शन मात्र से अभिष्ठ सिद्धि की प्राप्त होती है. श्रवण नक्षत्र, बज्र्र एवं छत्र योग में बुधवार से गुप्त नवरात्र शुरू हो गयी. इस नवरात्र में मां […]
मां के दर्शन से मिलती है अभिष्ठ सिद्धिरात्रि में साधना का है विशेष महत्वफोटो-3संवाददाता, गोपालगंजआज से गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो गयी है. इस नवरात्र में मां के दर्शन मात्र से अभिष्ठ सिद्धि की प्राप्त होती है. श्रवण नक्षत्र, बज्र्र एवं छत्र योग में बुधवार से गुप्त नवरात्र शुरू हो गयी. इस नवरात्र में मां दुर्गा के पूजन से समस्त कामनाओं की पूर्ति होगी. मां भक्तों के आंतरिक क्लेशों और अज्ञात शत्रुओं के भय से मुक्ति दिलायेंगी. गुप्त नवरात्र की समाप्ति 28 जनवरी को शुभ साध्य योग में होगी. बिहार के प्र्रमुख शक्ति पीठ थावे मां सिंहासनी मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश पांडेय के मुताबिक, आध्यात्मिक सिद्धि के लिए गुप्त नवरात्र सबसे अच्छा साधन है. श्री विद्या की उपासना का सबसे अच्छा काल गुप्तनवरात्र होती है. छात्रों को पद और प्रतिष्ठा पाने के लिए ‘या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.