उन्नत बीज से बढ़ाएं अपनी उपज: वरीय प्रबंधक
रासायनिक खाद का कम करें उपयोग फोटो न.11संवाददाता.कुचायकोट उन्नत बीच से ही अपनी उपज बढ़ा कर अपनी आर्थिक समृद्धि में अग्रसर हो. यह बात सारण प्रमंडल के वरीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कुचायकोट प्रखंड के ढ़ेबवां गांव में किसान गोष्ठी के आयोजन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि संतुलित मात्रा में ही खाद डाले […]
रासायनिक खाद का कम करें उपयोग फोटो न.11संवाददाता.कुचायकोट उन्नत बीच से ही अपनी उपज बढ़ा कर अपनी आर्थिक समृद्धि में अग्रसर हो. यह बात सारण प्रमंडल के वरीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कुचायकोट प्रखंड के ढ़ेबवां गांव में किसान गोष्ठी के आयोजन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि संतुलित मात्रा में ही खाद डाले तथा रासायनिक खाद का उपयोग कम करें. अधिक रासायनिक खाद के उपयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त होने लगती है. सामाजिक कार्यान्वयन कार्यक्रम के तहत आयोजित किसान गोष्ठी में उपस्थित पदाधिकारियों ने कई बातों की बिंदुवार जानकारी दी तथा कहा कि अच्छी तथा तकनीकी खेती से ज्यादा उपज पैदा हो सकती है. किसान अपनी दशा में इससे सुधार ला सकते हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक अभिजीत कुमार ने भी किसानों को कई बातों को बताया तथा सुझाव दिया. मौके पर सुरेश सिंह, मदन तिवारी, नागेंद्र मिश्र, राज मोहन राय, बृज किशोर राय, रामचंद्र महतो तथा मनोज राय आदि थे.