35 प्रस्वीकृत निजी स्कूलों ने नहीं जमा किये डायस प्रपत्र
गोपालगंज. जिले के प्रस्वीकृत 155 प्राइवेट विद्यालयों के मात्र 35 प्रधानाध्यापकों व संचालकों ने डायस प्रपत्र डीपीओ सर्व शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं किये हैं. 62 विद्यालयों के संचालकों द्वारा ही प्रथम वर्ग में 25 प्रतिशत निर्धन बच्चों के नामांकन की सूची सर्वशिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कायी गयी है. 93 संचालकों ने सूची जमा नहीं […]
गोपालगंज. जिले के प्रस्वीकृत 155 प्राइवेट विद्यालयों के मात्र 35 प्रधानाध्यापकों व संचालकों ने डायस प्रपत्र डीपीओ सर्व शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं किये हैं. 62 विद्यालयों के संचालकों द्वारा ही प्रथम वर्ग में 25 प्रतिशत निर्धन बच्चों के नामांकन की सूची सर्वशिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कायी गयी है. 93 संचालकों ने सूची जमा नहीं की है. यह बात डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्यनारायण ने दी. उन्होंने कहा कि बिना पंजीयन कराये वैसे संचालक जिन्होंने कार्यालय में प्रस्वीकृति के लिए आवेदन दिये हैं, उनमें 68 आवेदकों में 33 आवेदकों द्वारा डायस प्रपत्र भर कर दिया गया है, जबकि 35 द्वारा नहीं दिया गया है.