ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामाफोटो 12संवाददाता, पंचदेवरीवर्षों से कई समस्याओं से जूझ रहे प्रखंडवासियों का धैर्य बुधवार को टूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के गेट पर धरना एवं प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी. इस दौरान समउर- मीरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामाफोटो 12संवाददाता, पंचदेवरीवर्षों से कई समस्याओं से जूझ रहे प्रखंडवासियों का धैर्य बुधवार को टूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के गेट पर धरना एवं प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की गयी. इस दौरान समउर- मीरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा. ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण के आठ वर्षों बाद भी पंचदेवरी हाइ स्कूल के प्रांगण में बनी पानी टंकी का पानी आज भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. विभागीय लापरवाही के कारण यह टंकी सिर्फ दिखावे की वस्तु बन कर रह गयी है. वहीं पीएचसी की कु व्यवस्था में सुधार की मांग के साथ-साथ ग्रामीण एसबीआइ पंचदेवरी के शाखा प्रबंधक एवं कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन के कारण प्रखंड कार्यालय का काम घंटों बाधित रहा. स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे बीडीओ बैजु कुमार मिश्र ने एसबीआइ के शाखा प्रबंधक तथा पीएचसी प्रबंधक को ग्रामीणों के सामने बुला कर व्यवस्था में तत्काल सुधार की चेतावनी दी. पानी टंकी को शीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया गया, तब कहीं जा कर ग्रामीण शांत हुए. हालांकि ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए स्थिति में सुधार न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर बब्लू गिरि, राहुल पांडेय, सुधांशु, विशाल, धर्मदेव सिंह, महमूद अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version