राष्ट्रीय युवा महोत्सव में आशीष ने हासिल किया मुकाम

राज्य युवा महोत्सव में प्राप्त किया प्रथम स्थानसितार वादन में देश के 15 शीर्ष युवाओं में शमिलअसम के गुवाहाटी में आयोजित था युवा महोत्सवफोटो-15, 15 एसंवाददाता, गोपालगंज असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गोपालगंज के युवा कलाकार कुमार आशीष ने मुकाम हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है. उसने देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

राज्य युवा महोत्सव में प्राप्त किया प्रथम स्थानसितार वादन में देश के 15 शीर्ष युवाओं में शमिलअसम के गुवाहाटी में आयोजित था युवा महोत्सवफोटो-15, 15 एसंवाददाता, गोपालगंज असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गोपालगंज के युवा कलाकार कुमार आशीष ने मुकाम हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है. उसने देश में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले राष्ट्र के 15 सितार वादकों में अपनी पहचान बनायी. राष्ट्रीय महोत्सव युवा 2015 में मुख्य रूप से भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सचिव युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के अलावा असम के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एथेलि एथेलेरिक, मेरी कान, सुनील कुमार, अल्का यागनिक,जुबीन, पपन, पूर्व लोक सभा अध्यक्ष पीए संगमा, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोयी शामिल थे. इस मंच पर गोपालगंज जिले के मीरगंज स्थित साहू जैन बालिका मध्य विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार के पुत्र कुमार आशीष बिहार की तरफ से सितार वादन में शामिल था. कुमार आशीष ने बताया कि वे अपने गुरु रुखसार अहमद तथा प्रेरणा श्रोत बांसुरी वादक रहे महर्षि अनिल शास्त्री के मनोबल बढ़ाने से जिला युवा महोत्सव में चयनित हुआ तथा युवा महोत्सव से राज्य महोत्सव के लिये चुना गया, जहां नालंदा में राज्य महोत्सव में पहला स्थान प्राप्त कर परचम लहराया था. राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बेहतर और आकर्षक प्रदर्शन पर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोयी ने उसे आशीर्वाद दिया.

Next Article

Exit mobile version