बैडमिंटन चैंपियनशिप : शुभम, आशीष, सोनल, शिवम अगले दौर में पहुंचे

23 को होगा चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी संवाददाता. गोपालगंज शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शुभम, आशीष, सोनल, शिवम समेत कई खिलाड़ी लीग मैच से अपनी बढ़त बना कर अगले दौर में पहुंच गये हैं. डे-नाइट आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में चौथे दिन अंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

23 को होगा चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी संवाददाता. गोपालगंज शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शुभम, आशीष, सोनल, शिवम समेत कई खिलाड़ी लीग मैच से अपनी बढ़त बना कर अगले दौर में पहुंच गये हैं. डे-नाइट आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में चौथे दिन अंडर 13 तथा अंडर 19 के खिलाडि़यों ने बाजी मारी. एकल और डबल खिलाडि़यों के बीच मैच खेले गये. लीग मैच के पहले दौर में अंडर 19 की डबल टीम के खिलाडि़यों में अमन कुमार, सौरभ कुमार, आशीष तिवारी, सीके पटेल, सादाब परवेज ने बारी मारी. जबकि सिंगल प्रतियोगिता में सौरभ कुमार, फैसल राज, रोहन शर्मा, सोनल कुमार, अविनाश कुमार, तनवीर आलम अगले दौर में पहुंच गये. वहीं अंडर 13 सिंगल प्रतियोगिता में शुभम कुमार, अरबाज आलम, अमान परवेज, आशीष अग्रवाल, फैसल राज, तौफिक आलम, तालीम हुसैन, सोनल कुमार, मासूम अली बढ़त बना कर अगले दौर में पहुंच गये. 23 जनवरी को चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. फाइनल में पहुंचे खिलाडि़यों को राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयनित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version