नवचंडी महायज्ञ आज से शुरू
बैकुंठपुर. प्रखंड के ऐतिहासिक धनेश्वर नाथ मंदिर में आज से नवचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा. मंदिर में माता पार्वती की मूर्ति अनावरण भी होगा. 22 जनवरी से कलशयात्रा के साथ नौ दिवसीय यज्ञ हो रहा है. आचार्य राजकिशोर पांडेय ने बताया सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र में पहली बार माता पार्वती नाम की कलशयात्रा […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के ऐतिहासिक धनेश्वर नाथ मंदिर में आज से नवचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा. मंदिर में माता पार्वती की मूर्ति अनावरण भी होगा. 22 जनवरी से कलशयात्रा के साथ नौ दिवसीय यज्ञ हो रहा है. आचार्य राजकिशोर पांडेय ने बताया सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र में पहली बार माता पार्वती नाम की कलशयात्रा निकल रही है. यज्ञ समिति के सदस्य मनोज दास ने बताया कि यहां प्रतिदिन रामलीला, प्रवचन, कीर्तन भजन, देवी जागरण आदि की तैयारी है. काशी, मथुरा व हरिद्वार से साधु -संतों की मंडली पहुंची है.