ठंड से अचेत अधेड़ रेफर
बैकुंठपुर. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल दिघवा के समीप मुख्य सड़क पर ठंड से अचेत पड़ा एक अधेड़ को ग्रामीणों ने उठा कर पीएचसी में भरती कराया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. गंभीर हालत देख कर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जबकि हकाम गांव में ठंड के कारण ट्यूशन पढ़ कर […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल दिघवा के समीप मुख्य सड़क पर ठंड से अचेत पड़ा एक अधेड़ को ग्रामीणों ने उठा कर पीएचसी में भरती कराया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. गंभीर हालत देख कर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जबकि हकाम गांव में ठंड के कारण ट्यूशन पढ़ कर लौट रही छात्रा ममता कुमारी गिर पड़ी. लोगों ने उठा कर स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया तथा परिजनों को सौंपा.