आखिर कहां से आया नवादा में धमकी भरा परचा

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आखिर कहां से धमकी भरा परचा आया, यह रहस्य आज भी बरकरार है. पुलिस इस रहस्य से परदा नहीं उठा सकी है कि नक्सली परचा चिपकानेवाले कौन लोग हैं. पुलिस दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर चुकी है. फिर भी सच सामने नहीं आया. नक्सली परचे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आखिर कहां से धमकी भरा परचा आया, यह रहस्य आज भी बरकरार है. पुलिस इस रहस्य से परदा नहीं उठा सकी है कि नक्सली परचा चिपकानेवाले कौन लोग हैं. पुलिस दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर चुकी है. फिर भी सच सामने नहीं आया.

नक्सली परचे में सांसद, डीएम, एसपी, जिला जज समेत एक दर्जन अधिकारी, सासामुसा तथा सिधवलिया चीनी मिल से करोड़ों रुपये की लेवी 31 जनवरी तक मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है.

इसके अलावा रामनगर के योगंेद्र सिंह की हत्या में शामिल डेढ़ दर्जन लोगों की हत्या की भी धमकी दी गयी है. इधर, नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामला का पटाक्षेप हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version