चनावे जेल से कुख्यात विशाल सिंह, विवेक पुरी, बुची सिंह और मुन्ना मिश्रा समेत 29 कैदियों को भेजा गया सेंट्रल जेल
लोकसभा चुनाव से पहले गोपालगंज जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. चनावे जेल में बंद 29 कुख्यात अपराधियों को पुलिस की रिपोर्ट पर मंगलवार को सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव से पहले गोपालगंज जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. चनावे जेल में बंद 29 कुख्यात अपराधियों को पुलिस की रिपोर्ट पर मंगलवार को सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर और बक्सर सेंट्रल जेल में भेजा गया है. जेल सूत्रों की मानें, तो इनमें कुख्यात विशाल सिंह, विवेक पुरी, बुची सिंह, भू माफिया योगेंद्र पंडित, ड्रग्स पैडलर गणेश चौरसिया, माले नेता जितेंद्र पासवान, लाल बच्चन सहनी, सद्दाम नट और मुन्ना मिश्रा भी शामिल हैं. जेल प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल जेल में सभी चिन्हित कैदियों को शिफ्ट कराया गया है. इधर, कैदियों के सेंट्रल जेल में शिफ्ट होने की खबर मिलते ही कोर्ट परिसर में उनके सगे-संबंधी और परिजनों की भीड़ जुट गयी. मंगलवार को कई कैदियों के परिजन कोर्ट परिसर में चक्कर लगाते हुए दिखे. बता दें कि दो सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की ओर से जेल में बंद कुख्यात कैदियों की सूची तैयार करायी गयी थी, जिनसे चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका थी. बता दें कि गोपालगंज सुरक्षित संसदीय सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.