यात्री को बेहोश कर सामान लूटा

मीरगंज. दिल्ली से कमा कर लौट रहे एक युवक को रेलवे में सक्रिय नशा खिलानेवाले गिरोह ने अपना शिकार बनाया. बेहोश युवक का नाम सतीश कुमार राय है. वह मीरगंज थाने का सीहोरवा गांव क ा निवासी है. बताया जाता है कि सतीश राय अपने घर से कमाने छह माह पहले दिल्ली गये थे. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:02 PM

मीरगंज. दिल्ली से कमा कर लौट रहे एक युवक को रेलवे में सक्रिय नशा खिलानेवाले गिरोह ने अपना शिकार बनाया. बेहोश युवक का नाम सतीश कुमार राय है. वह मीरगंज थाने का सीहोरवा गांव क ा निवासी है. बताया जाता है कि सतीश राय अपने घर से कमाने छह माह पहले दिल्ली गये थे. वहां से लौटने के क्रम में सीवान स्टेशन पर गिरोह की चपेट तब आ गये, जब उन्हें नशा मिला चाय दे दी गयी. इसके बाद लुटेरे उनका सारा सामान और नकदी लेकर चंपत हो गये. बेहोश युवक का इलाज मीरगंज में चल रहा है.