पिता-पुत्र व दामाद पर प्राथमिकी
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई में शिवनाथ महतो की लड़की की शादी साल भर पहले बलिस्टर चौहान के पुत्र धनु कुमार से हुई थी. उसकी मृत्यु आग लगा कर जलाने से हो गयी. शिवनाथ महतो द्वारा पिता बलिस्टर चौहान, पुत्र धनु कुमार व दामाद पर दहेज प्रताड़ना को ले आग लगा कर जलाने […]
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई में शिवनाथ महतो की लड़की की शादी साल भर पहले बलिस्टर चौहान के पुत्र धनु कुमार से हुई थी. उसकी मृत्यु आग लगा कर जलाने से हो गयी. शिवनाथ महतो द्वारा पिता बलिस्टर चौहान, पुत्र धनु कुमार व दामाद पर दहेज प्रताड़ना को ले आग लगा कर जलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.