हाइवोल्टेज से लाखों की क्षति
हथुआ. विद्युत कंपनी की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट का एलटी तार पर गिर जाने से दर्जनों उपभोक्ताओं के लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित मीटर जल गये. तार हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर हथुआ राज पैलेस के सामने गिरा. इस घटना में बंगाली लाइन, माझा हाउस सहित कई मुहल्लों के उपभोक्ताओं के इनवर्टर, स्टेबलाइजर, टीवी, […]
हथुआ. विद्युत कंपनी की लापरवाही से 11 हजार वोल्ट का एलटी तार पर गिर जाने से दर्जनों उपभोक्ताओं के लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित मीटर जल गये. तार हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर हथुआ राज पैलेस के सामने गिरा. इस घटना में बंगाली लाइन, माझा हाउस सहित कई मुहल्लों के उपभोक्ताओं के इनवर्टर, स्टेबलाइजर, टीवी, मोटर, बल्ब, डीवीडी आदि जल गये. साथ ही घरों में लगे मीटर रीडिंग बोर्ड भी धू – धू कर जल गया.