दियारा संघर्ष समिति का अनशन आज से
गोपालगंज. गंडक नदी पर नया बांध की मांग को लेकर दियारा संघर्ष समिति के एक गुट की तरफ से जहां आत्मदाह की चेतावनी दी गयी है, वहीं दूसरे गुट ने शुक्रवार से शहर के आंबेडकर चौक पर अनशन का निर्णय लिया है. दियारा संघर्ष समिति की प्रमुख भूमिका में रहे शिवजी सिंह कुशवाहा तथा पूर्व […]
गोपालगंज. गंडक नदी पर नया बांध की मांग को लेकर दियारा संघर्ष समिति के एक गुट की तरफ से जहां आत्मदाह की चेतावनी दी गयी है, वहीं दूसरे गुट ने शुक्रवार से शहर के आंबेडकर चौक पर अनशन का निर्णय लिया है. दियारा संघर्ष समिति की प्रमुख भूमिका में रहे शिवजी सिंह कुशवाहा तथा पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा ने ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की निर्णय लिया है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे से अनशन होगा.