महिला बोगी में यात्रा करते छह गिरफ्तार
थावे. इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55073 सीवान-कप्तानगंज की जांच सिपाही इमामुलहक, उपेंद्र कुमार सिंह तथा सुधीर सिंह ने की. इस ट्रेन की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते छह यात्री गिरफ्तार किये गये. इसमें कुशीनगर, पड़रौना, कसराटोली के बबलू विशुनपुर गोवरिया निवासी जनमेजय, तरेया सुजान […]
थावे. इंस्पेक्टर आरपीएफ जनार्दन शुक्ला के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55073 सीवान-कप्तानगंज की जांच सिपाही इमामुलहक, उपेंद्र कुमार सिंह तथा सुधीर सिंह ने की. इस ट्रेन की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते छह यात्री गिरफ्तार किये गये. इसमें कुशीनगर, पड़रौना, कसराटोली के बबलू विशुनपुर गोवरिया निवासी जनमेजय, तरेया सुजान शिवराजपुर निवासी प्यारेलाल, पड़रौना रवार पकड़ी निवासी रवींद्र, नगर थावे के इंद्रवां साकीर निवासी हासीम तथा उचकागांव प्रखंड पाखोपाली निवासी राजन यादव बताये जाते हैं.