महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया जायेगा माल्यार्पण
पदाधिकारियों को सौंपी गयी कार्यक्रम की जिम्मेदारी संवाददाता. गोपालगंजगणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण से ही गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. डीएम कृष्ण मोहन ने जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक -चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के […]
पदाधिकारियों को सौंपी गयी कार्यक्रम की जिम्मेदारी संवाददाता. गोपालगंजगणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा माल्यार्पण से ही गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. डीएम कृष्ण मोहन ने जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक -चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए अलग -अलग पदाधिकारियों जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिनके द्वारा 26 जनवरी की सुबह महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिसके बाद मिंज स्टेडियम में झंडोत्तोलन का आयोजन होगा.कहां कौन करेंगे झंडोत्तोलनमहापुरुष स्थल पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद डाकघर चौक सुनील कुुमार, डीडीसीशहीद भगत सिंह थाना चौक जयनारायण झा,एसीशहीद स्मारक थाना रोड हेमंत नाथ देव, एसीमौलाना मजहरुल हक एमएम उर्दू ,तुरकाहां राधाकांत ,एसडीसीमहात्मा गांधी हजियापुर चौक रेयाज अहमद खां, एसडीओज.कर्पूरी ठाकुर शिक्षा विभाग शाहजहां ,डीपीआरओ डॉ भीमराव आंबेडकर आंबेडकर चौक शंकर शरण, एसडीसीस्व.कमला राय जादोपुर चौक अरविंद कुमार, डीसीएलआर