अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का होगा अपना भवन

-सरकार के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश -कार्रवाई में जुटा जिला प्रशासन -कार्यपालक अभियंता से मांगी गयी रिपोर्ट संवाददाता. गोपालगंजअब अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को योजनाओं की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि अब छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपना भवन होगा. विभाग ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कार्यालय भवन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 4:02 PM

-सरकार के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश -कार्रवाई में जुटा जिला प्रशासन -कार्यपालक अभियंता से मांगी गयी रिपोर्ट संवाददाता. गोपालगंजअब अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को योजनाओं की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि अब छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपना भवन होगा. विभाग ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कार्यालय भवन एवं आवास निर्माण के लिए विभाग के द्वारा अनुमोदित नक्शा एवं मॉडल प्राक्कलन मुहैया करा दिया गया है. सरकार के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने डीएम कृष्ण मोहन को जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय एवं आवास के लिए भूमि मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है. वहीं, भूमि नहीं मिलने की स्थिति में सरकारी भवन की ऊपरी तल पर निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया गया है. सरकार के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने समाहरणालय परिसर में अवस्थित सूचना भवन के ऊपरी तल पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का निर्माण कराये जाने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से सूचना भवन के फिटनेस सर्टिफिकेट की मांग की है, ताकि जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का निर्माण कार्य कराया जा सके. साथ ही छात्र-छात्राओं को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सभी जानकारियां एक ही जगह प्राप्त होंगी.

Next Article

Exit mobile version