तबादला मामला की जांच करेंगे डीपीओ :आरडीडीइ
-डीपीओ स्थापना से मांगी गयी रिपोर्ट गोपालगंज. सारण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम ने कहा कि गोपालगंज के कुछ शिक्षकों के द्वारा मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में शिकायत की गयी थी कि शिक्षकों का तबादला मनमाने ढंग से किया गया है. जिस मामले में सरकार की ओर से जांच कर तबादला को रद्द करने का […]
-डीपीओ स्थापना से मांगी गयी रिपोर्ट गोपालगंज. सारण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम ने कहा कि गोपालगंज के कुछ शिक्षकों के द्वारा मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग में शिकायत की गयी थी कि शिक्षकों का तबादला मनमाने ढंग से किया गया है. जिस मामले में सरकार की ओर से जांच कर तबादला को रद्द करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.जिस क्रम में सभी तबादला को रद्द किया गया था. फिलहाल संघ के द्वारा उठाये गये मांग को लेकर आदेश पर रोक लगायी गयी है.तबादला की गहन जांच किये जाने की जिम्मेदारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह को सौंपी गयी है. जब तक डीपीओ स्थापना की जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक तबादला आदेश पर पुनर्विचार नहीं किया जायेगा. इस मौके पर नीरज कुमार चौबे सहित कई वरीय मौजूद थे.