14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोचक रहा फाइनल मुकाबला

जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिपछात्रों की टीम ने फाइनल मैच में दिखाया जलवा संवाददाता. गोपालगंज जिलास्तरीय आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को काफी रोचक रहा. छात्रों की टीम फाइनल में बढ़त बना कर कप पर कब्जा जमाया. अंडर -13 में सिंगल व डबल खिलाडि़यों के बीच प्रतियोगिता हुई. जबकि अंडर -19 मेंस सिंगल व डबल […]

जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिपछात्रों की टीम ने फाइनल मैच में दिखाया जलवा संवाददाता. गोपालगंज जिलास्तरीय आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को काफी रोचक रहा. छात्रों की टीम फाइनल में बढ़त बना कर कप पर कब्जा जमाया. अंडर -13 में सिंगल व डबल खिलाडि़यों के बीच प्रतियोगिता हुई. जबकि अंडर -19 मेंस सिंगल व डबल प्रतियोगिता के खिलाडि़यों को अंतिम दौर में स्थान मिला. देर शाम तक चले बैडमिंटन टूर्नामेंट में कई टीम का निर्णय नहीं हो सका. विजेता टीम की घोषणा आज की जायेगी. साथ ही उन्हें चैंपियनशिप का खिताब से पुरस्कृत किया जायेगा. 14 जनवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन भी फाइनल मुकाबला के साथ संपन्न होगा. टूर्नामेंट में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय राय, सुधीर कुमार सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, मिंकू सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही. फाइनल में इन खिलाडि़यों के बीच हुआ मुकाबला अंडर -13 के सिंगल खिलाड़ी अरवाज आलमअमान परवेज फैसल राज सोनल कुमार अंडर -13 के डबल खिलाड़ीअमान परवेज अविनाश मित्तलआशीष अग्रवाल शुभम अग्रवाल अंडर -19 के सिंगल खिलाड़ी फैसल राज रोहन शर्मा सौरभ शिवम अविनाश कुमार अमन परवेज सोनल कुमारफैसल राजरोहन शर्मा अंडर -19 के डबल खिलाड़ीसौरभ शिवम रोहन शर्मा आसिफ हुसैन तालिम हुसैन फैसल राजअविनाश मित्तल आशीष अग्रवालशुभम अग्रवाल तनवीर आलम अमन परवेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें