पानी गिरने के विवाद में हिंसक झड़प

-दर्जनभर घायल ,एक आरोपित गिरफ्तार बैकुंठपुर. पानी गिराने की बात पर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है .जिसमें दोनों पक्ष हरदियां गांव निवासी हैं. घायलों में एक पक्ष से रिटायर्ड हेडमास्टर लक्ष्मण प्रसाद, भगवान प्रसाद, मालती देवी, पंकज कुमार व मुकेश कुमार के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 5:02 PM

-दर्जनभर घायल ,एक आरोपित गिरफ्तार बैकुंठपुर. पानी गिराने की बात पर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है .जिसमें दोनों पक्ष हरदियां गांव निवासी हैं. घायलों में एक पक्ष से रिटायर्ड हेडमास्टर लक्ष्मण प्रसाद, भगवान प्रसाद, मालती देवी, पंकज कुमार व मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से लाल बहादुर शर्मा, काशीनाथ शर्मा, गुडू शर्मा, रवि कुमार, माला कुमारी व रीना कुमारी के नाम शामिल हैं. इलाजरत घायलों में से मुकेश की स्थिति गंभीर देख कर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया . मारपीट में फरसा ,टांगी ,कुदाल व लाठी का प्रहार करने की बात सामने आयी है.दोनों पक्षों से अलग -अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, स्थानीय थाने के कृतपुरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है . जिसमें रामपति देवी व पूजा कुमारी का नाम शामिल हंै. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version