अजमेरशरीफ में होंगे ब्रह्मा, विष्णु व महेश के दर्शन
बैकुंठपुर. प्रखंड के सफियाबाद से आधा दर्जन लोगों की टीम अजमेरशरीफ स्थित पुष्कर में ब्रह्मा, विष्णु व महेश के दर्शन करने के लिए रवाना हुई. यात्रियों ने बताया कि एक तरफ त्रिदेव के दर्शन होंगे. वहीं, ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर मन्नत मांगेंगे. यात्रा पर निकले लोगों में जिला पार्षद शबनम खातून, बाबर अली, […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के सफियाबाद से आधा दर्जन लोगों की टीम अजमेरशरीफ स्थित पुष्कर में ब्रह्मा, विष्णु व महेश के दर्शन करने के लिए रवाना हुई. यात्रियों ने बताया कि एक तरफ त्रिदेव के दर्शन होंगे. वहीं, ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर मन्नत मांगेंगे. यात्रा पर निकले लोगों में जिला पार्षद शबनम खातून, बाबर अली, लालबाबू सिंह, गुलाम मुस्ताफा, नौशाद अली व मुन्ना शामिल हैं.