टेक होम राशन वितरण की तिथि निर्धारित

सभी सीडीपीओ को भेजा गया पत्रनिर्धारित तिथि पर वितरण नहीं करने पर होगी कार्रवाई गोपालगंज. आंंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन के वितरण की तिथि निर्धारित की गयी है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने डीपीओ सतीशचंद्र श्रीवास्तव को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित समय सीमा के अनुरूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:02 PM

सभी सीडीपीओ को भेजा गया पत्रनिर्धारित तिथि पर वितरण नहीं करने पर होगी कार्रवाई गोपालगंज. आंंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन के वितरण की तिथि निर्धारित की गयी है. समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने डीपीओ सतीशचंद्र श्रीवास्तव को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित समय सीमा के अनुरूप टेक होम राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाये.समाज कल्याण के द्वारा दिसंबर 2015 तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण की तिथि निर्धारित की गयी है. डीपीओ ने विभाग के निर्देश पर सभी सीडीपीओ को पत्र भेज कर टेक होम राशन का वितरण निर्धारित समय से किये जाने का निदेश दिया गया है.किस माह किस तिथि को बंटेगी टीएचआर माह का नाम वितरण की तिथि फरवरी, 2015 16 फरवरी, 2015मार्च, 2015 16 मार्च, 2015अपै्रल, 2015 15 अप्रैल, 2015मई, 2015 15 मई, 2015जून, 2015 15 जून, 2015जुलाई, 2015 15 जुलाई, 2015अगस्त, 2015 17 अगस्त, 2015सितंबर, 2015 15 सितंबर, 2015अक्तूबर, 2015 15 अक्तूबर, 2015नवंबर, 2015 19 नवंबर, 2015दिसंबर, 2015 15 दिसंबर, 2015

Next Article

Exit mobile version