हटाये गये पीओ की नौकरी बहाल
हथुआ. जिले के हथुआ प्रखंड तथा पंचदेवरी प्रखंड मे मनरेगा के पीओ रह चुके प्रमोद कुमार की नौकरी आखिरकार बहाल हो गयी. दो साल तक निलंबित तथा पद मुक्त रहने के बाद उनको बेतिया में इसी पद पर बहाल किया गया है. कई गंभीर आरोपों के बाद पीओ प्रमोद कुमार को इस पद से सिफारिश […]
हथुआ. जिले के हथुआ प्रखंड तथा पंचदेवरी प्रखंड मे मनरेगा के पीओ रह चुके प्रमोद कुमार की नौकरी आखिरकार बहाल हो गयी. दो साल तक निलंबित तथा पद मुक्त रहने के बाद उनको बेतिया में इसी पद पर बहाल किया गया है. कई गंभीर आरोपों के बाद पीओ प्रमोद कुमार को इस पद से सिफारिश की गयी थी, पर लंबे संघर्ष के बाद सचिव स्तर पर हुए फैसले में उनको पुन: बहाल करने से मनरेगा विभाग के कर्मियों में हर्ष है.