पिठौरी में तीन दलितों पर जानलेवा हमला
जमीन पर कब्जा करने के विवाद में हुई घटना थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में हुआ वारदात फोटो न. 11 सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते कर्मी संवाददाता. गोपालगंज विवादित जमीन पर कब्जा करने के विवाद को लेकर तीन दलितों पर फरसा से जानलेवा हमला किया गया. हमले के दौरान घायल हुए सभी […]
जमीन पर कब्जा करने के विवाद में हुई घटना थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में हुआ वारदात फोटो न. 11 सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते कर्मी संवाददाता. गोपालगंज विवादित जमीन पर कब्जा करने के विवाद को लेकर तीन दलितों पर फरसा से जानलेवा हमला किया गया. हमले के दौरान घायल हुए सभी एक ही परिवार के बताये गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस मामले की जांच – पड़ताल में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में विवादित जमीन पर गणेश मांझी व अन्य लोगों ने निर्माण कार्य शुरू किया था. इसी बीच, दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोग लाठी – डंडे के साथ पहुंच गये. विवादित जमीन पर निर्माण करा रहे लोगों पर फरसा व लाठी से हमला कर घायल कर दिये. घटना में संतोष मांझी, हरेंद्र मांझी, गणेश मांझी घायल हो गये. इधर, सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस घायल लोगों का बयान दर्ज कर मामले की जांच -पड़ताल करने में जुटी है.