सदर अस्पताल में तीन दिनों से पड़े बुजुर्ग की मौत
बैकुंठपुर इलाके में सड़क किनारे मिला था बुजुर्ग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूरे दिन पड़ा रहा शव संवाददाता. गोपालगंज सदर अस्पताल में तीन दिनों से लावारिस हालत में पड़े एक बुजुर्ग की मौत शुक्रवार को हो गयी, जबकि दूसरा बुजुर्ग जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. दोनों में किसी की पहचान नहीं […]
बैकुंठपुर इलाके में सड़क किनारे मिला था बुजुर्ग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पूरे दिन पड़ा रहा शव संवाददाता. गोपालगंज सदर अस्पताल में तीन दिनों से लावारिस हालत में पड़े एक बुजुर्ग की मौत शुक्रवार को हो गयी, जबकि दूसरा बुजुर्ग जीवन और मौत के बीच झूल रहा है. दोनों में किसी की पहचान नहीं हो सकी है. मौत के बाद पूरे दिन इमरजेंसी वार्ड में शव पड़ा रहा. रात में शव देख महिला मरीज भयभीत थी. मृत बुजुर्ग बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिला था. पीएचसी के एंबुलेंस से सदर अस्पताल मंगलवार को लाया गया था. अस्पताल में भरती बुजुर्ग को ढूंढने अबतक परिजन नहीं पहुंच सके हैं. परिजनों के नहीं होने पर स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक भी ठीक से इलाज नहीं कर पाये. दो अज्ञात मरीजों में एक की मौत के बाद दूसरे की हालत भी गंभीर है. उसे भोजन और कंबल तक मुहैया नहीं कराया जा रहा. लावारिस मरीजों को जैसे-तैसे छोड़ दिया गया है.
