शहर में युवक को चाकू घोंप कर 20 हजार लूटे
असम से कमा कर लौट रहा था अपने घर नशा खिलानेवाले गिरोह ने दिया घटना को अंजाम अरार मोड़ के पास सड़क किनारे युवक को फेंका फोटो न. 3 सदर अस्पताल में घायल. संवाददाता, गोपालगंज असम से कमा कर अपने घर लौट रहे युवक से लूटपाट की गयी. लूटपाट का विरोध करने पर चाकू घोंप […]
असम से कमा कर लौट रहा था अपने घर नशा खिलानेवाले गिरोह ने दिया घटना को अंजाम अरार मोड़ के पास सड़क किनारे युवक को फेंका फोटो न. 3 सदर अस्पताल में घायल. संवाददाता, गोपालगंज असम से कमा कर अपने घर लौट रहे युवक से लूटपाट की गयी. लूटपाट का विरोध करने पर चाकू घोंप कर घायल कर दिया गया. घायल युवक से 20 हजार रुपये लूट लिये गये. घटना को अंजाम देने के बाद घायल युवक को अरार मोड़ के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में लाया गया. पीडि़त युवक की पहचान जादोपुर थाने के बलुआ टोला के निवासी विनोद साहनी के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि असम से कमा कर विनोद साहनी अपने घर लौट रहा था. कर्ज के तौर पर 20 हजार रुपये असम से लेकर चला था. सीवान से बस पकड़ पर शहर के राजेंद्र बस स्टैंड में पहुंचा. वाहन से उतरते ही नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्यों ने अपने जाल में फंसा उसे कार में बैठा लिया. बदमाश उसे अरार मोड़ के पास सुनसान इलाके में ले गये. बदमाशों ने युवक के पास मौजूद 20 हजार रुपये लूट लिये. रुपये लूटने का विरोध करने पर चाकू मार कर उसे घायल कर दिया गया. बाद में सड़क किनारे फेंक कर भाग निकले. आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिकित्सकों ने गंभीर बतायी है. इधर, पुलिस परिजनों से पूछताछ करने के बाद मामले की जांच करने में जुट गयी है.