इमरजेंसी में दो दिनों से पड़ा बुजुर्ग का शव
गोपालगंज. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में दो दिनों से एक बुजुर्ग का शव पड़ा है. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के मुताबिक बुजुर्ग की मौत बीमारी से हुई है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. गत मंगलवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बुजुर्ग मिला था. बैकुंठपुर पीएचसी में इलाज के लिए उसे लाया […]
गोपालगंज. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में दो दिनों से एक बुजुर्ग का शव पड़ा है. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के मुताबिक बुजुर्ग की मौत बीमारी से हुई है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. गत मंगलवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बुजुर्ग मिला था. बैकुंठपुर पीएचसी में इलाज के लिए उसे लाया गया था. स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल में पीएचसी के एंबुलेंस से लाया गया था. तीन दिनों से पड़े रहने के बाद शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.