गोपेश्वर कॉलेज में अभाविप ने की पूजा+++जोड़
संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में अभाविप के नेतृत्व में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कॉलेज प्रशासन के रोक के बावजूद कार्यकर्ताओं ने ब्वायज कॉमन रूम में प्रतिमा स्थापित की एवं विधिवत पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन प्रिंस उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह, मंटू मोदनवाल, संदीप सिंह, […]
संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में अभाविप के नेतृत्व में सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कॉलेज प्रशासन के रोक के बावजूद कार्यकर्ताओं ने ब्वायज कॉमन रूम में प्रतिमा स्थापित की एवं विधिवत पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन प्रिंस उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह, मंटू मोदनवाल, संदीप सिंह, अनीश कुमार मांझी, सन्नी कुमार, आकाश केसरी आदि की देखरेख में हुआ. ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व सरस्वती पूजा समारोह के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये थे, जिसमें कई छात्र जख्मी हुए थे. प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. इसके चलते इस वर्ष नये प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय ने परिसर में कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी थी. इसके विरोध में छात्रों ने दो दिन पूर्व कॉलेज परिसर में हंगामा भी किया था. पुलिस प्रशासन ने भी परिसर में पहुंच कर कैंप किया. आखिरकार छात्रों की जिद के सामने कॉलेज प्रशासन ने मौन धारण करने में ही अपनी भलाई समझी.