* बिजली बोर्ड ऑफिस में घंटों मची रही अफरा–तफरी
गोपालगंज : बिजली बोर्ड के कार्यालय में उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया,साथ ही कार्यपालक अभियंता के चैंबर में जबरन घुस कर गाली– गलौज भी किया. कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने जब इसका विरोध किया तो हाथापाई और मारपीट की नौबत आ गयी. स्थिति को देखते हुए तत्काल इसकी जानकारी नगर थाने को दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया तथा पूछताछ आरंभ कर दी है. इस दौरान घंटों कार्यालय में अफरा –तफरी का माहौल बना रहा. हंगामे के कारण बिजली कंपनी का काम काज ठप रहा. कार्यपालक अभियंता के तहरीर पर नगर थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, गाली –गलौज करने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज की गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचगांव थाना क्षेत्र के परसौनी खास गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से सोलह केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, जो पिछले कई वर्षो से जला हुआ है. ग्रामीण कंपनी का चक्कर लगा कर थक चुके थे. भीषण गरमी के बीच ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्युत बोर्ड पहुंचे गये. आक्रोशित ग्रामीमों ने कार्यालय को घेर लिया.
कार्यालय में बैठे कार्यपालक अभियंता के चैंबर में घुस गये और तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि अभी पैसा देने पर ट्रांसफॉर्मर सक्रिय माफियाओं के द्वारा लगा दिया जायेगा, जबकि महीनों से प्रयास करने के बाद ट्रांसफॉर्मर नहीं लग रहा.
इस पर कार्यपालक अभियंता ने 25 और 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर बदलने से इनकार किया तो उसके साथ गाली– गलौज और मारपीट की गयी. यहां तक की रिवाल्वर भी निकाल कर भिड़ा दिया गया तथा धमकी भी दी गयी. इस पर विद्युत कर्मियों के कहने पर पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को दबोच लिया, जिसकी पहचान नवादा परसौनी गांव के रुस्तम अली के रूप में की गयी, जबकि अन्य सैकड़ों लोग भागने में सफल रहे.