गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने में जुटे स्कूली बच्चे

फोटो-6संवाददाता, गोपालगंजस्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये जानेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया. कार्यक्रम में चक दे इंडिया, रंग दे बसंती, लुका-छिपी सहित अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. कुचायकोट के बघउच मोड़ स्थित रेह सेंट्रल स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 5:02 PM

फोटो-6संवाददाता, गोपालगंजस्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये जानेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया. कार्यक्रम में चक दे इंडिया, रंग दे बसंती, लुका-छिपी सहित अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. कुचायकोट के बघउच मोड़ स्थित रेह सेंट्रल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इसी तरह इसी तरह डीएवी, वीएम हाइस्कूल, एसएस बालिका हाइस्कूल सहित सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.सितार वादन से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमसांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित कलाकार कुमार आशीष के सितार वादन से होगा. इसके बाद जिले के विभिन्न शैक्षणिक संगठन एवं कला मंच के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा आयोजन समिति में चयनित कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे. वहीं, कई निजी संगठनों के द्वारा भी अपने संस्थान में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. शहर के किडजी एवं रेहान पब्लिक स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. गणतंत्र दिवस पर निकलेगी भव्य झांकियां गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन करते हुए अपने विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि लोग जागरूक होकर सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ उठा सके. जिला प्रशासन के द्वारा 14 विभागों को अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version