छात्राओं ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
बरौली कस्तूरबा व हाइस्कूल की छात्राएं हुईं शामिल मतदाताओं को उनके अधिकारों की दी गयी जानकारी फोटो न. 7 बरौली में मतदाता जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं संवाददाता, बरौली विश्व मतदाता दिवस के मौके पर रविवार को बरौली में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक किया. साथ मतदाता […]
बरौली कस्तूरबा व हाइस्कूल की छात्राएं हुईं शामिल मतदाताओं को उनके अधिकारों की दी गयी जानकारी फोटो न. 7 बरौली में मतदाता जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं संवाददाता, बरौली विश्व मतदाता दिवस के मौके पर रविवार को बरौली में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक किया. साथ मतदाता अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी. बरौली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व हाइस्कूल की छात्राएं जागरूकता रैली में शामिल हुई. बीएएलओ नीरज कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. ब्लॉक परिसर से होकर थाना चौक, पायल टॉकिज, मांझी-बरौली रोड़ होकर प्रखंड परिसर में पहुंच कर रैली का समापन किया गया. इस दौरान छात्राओं एवं मौजूद लोगों को मतदाता अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर कई कार्यक्रम प्रखंड परिसर में आयोजित किये गये. इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ममता कुमारी, शिक्षक आभा रानी, मुश्ताक अहमद, राजेश, कमलेश्वर बैठा, वीरेंद्र पांडेय, हजारी राउत, राणा प्रताप सिंह, विनोद सिंह, हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक समेत काफी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं.