जेल से अपराधी ने दी संत की हत्या की धमकी
एसएमडी कॉलेज के संस्थापक को भी मिली धमकीमठिया हरदो मे बन रहे हनुमान मंदिर पर गुस्साये अपराधीसंवाददाता, कुचायकोटप्रखंड के मठिया हरदो में बनाये जा रहे हनुमान मंदिर कीभूमि में विवाद पैदा करने के उद्देश्य में नाकाम होने पर अब संतों को गोपालगंज जेल में बंद अपराधी धमकी दे रहे हंै. इस मामले में संत पदम […]
एसएमडी कॉलेज के संस्थापक को भी मिली धमकीमठिया हरदो मे बन रहे हनुमान मंदिर पर गुस्साये अपराधीसंवाददाता, कुचायकोटप्रखंड के मठिया हरदो में बनाये जा रहे हनुमान मंदिर कीभूमि में विवाद पैदा करने के उद्देश्य में नाकाम होने पर अब संतों को गोपालगंज जेल में बंद अपराधी धमकी दे रहे हंै. इस मामले में संत पदम दास ने कुचायकोट थाने को आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की अपील की है. बता दंे कि मठिया हरदो में जमीन खरीद कर हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इस मंदिर की जमीन पर भू-माफियाओंे की नजर पहले से ही थी. यहां तक कि मूर्ति को भी तोड़ कर कुएं में डाला जा चुका है. इस बीच रविवार की सुबह 7.56 बजे गोपालगंज जेल से सेल फोन से संत पदम दास तथा एसएमडी कॉलेज के लिपिक देव नाथ ठाकुर को फोन कर अपराधी ने कहा कि जमानत के बाद जैसे बाहर निकले कि एसएमडी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ राम दुलार दास तथा पदम दास की हत्या कर दी जायेगी. भयभीत संत ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई के लिए अपील की है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई में जुट गयी है.