हथुआ में मतदाताओं को किया गया जागरूक
हथुआ. हथुआ अनुमंडल परिसर से मतदाता दिवस पर रैली निकाली गयी. रैली के माध्यक से लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करने के लिए जागरूक किया गया. रैली प्रखंड कार्यालय होती हुई हथुआ के टैक्सी स्टैंड, गोपाल मंदिर, थाना मोड़, जलेबिया मोड़ से अनुमंडल परिसर में आकर समाप्ति हुई. इसका नेतृत्व एसडीओ कृष्ण मोहन […]
हथुआ. हथुआ अनुमंडल परिसर से मतदाता दिवस पर रैली निकाली गयी. रैली के माध्यक से लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करने के लिए जागरूक किया गया. रैली प्रखंड कार्यालय होती हुई हथुआ के टैक्सी स्टैंड, गोपाल मंदिर, थाना मोड़, जलेबिया मोड़ से अनुमंडल परिसर में आकर समाप्ति हुई. इसका नेतृत्व एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, डीसीएलआर नुरूल एन आदि ने किया. वहीं, हथुआ पंचायत भवन पर मुखिया गीता देवी के नेतृत्व में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प महिलाओं एवं पुरुषों ने लिया. मौके पर पंचायत सचिव नंदजी प्रसाद श्रीवास्तव, कचहरी सचिव रामदयाल प्रसाद, सेराजुल अंसारी, इंदिरा आवास सहायक अजय कुमार आदि थे.