आंबेडकर चौक पर गंडक दियारा संघर्ष समिति के तीसरे दिन अनशन जारी
फोटो न.19(आवश्यक)- अनशन पर बैठे गंडक दियारा संघर्ष समिति के सदस्य.गोपालगंज. शहर के आंबेडकर चौक पर गंडक दियारा संघर्ष समिति के आमरण अनशन के तीसरे दिन रविवार को राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया. संरक्षक शिवजी कुशवाहा तथा सत्येंद्र बैठा के स्वास्थ्य में गिरावट शुरू हो गयी है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि […]
फोटो न.19(आवश्यक)- अनशन पर बैठे गंडक दियारा संघर्ष समिति के सदस्य.गोपालगंज. शहर के आंबेडकर चौक पर गंडक दियारा संघर्ष समिति के आमरण अनशन के तीसरे दिन रविवार को राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया. संरक्षक शिवजी कुशवाहा तथा सत्येंद्र बैठा के स्वास्थ्य में गिरावट शुरू हो गयी है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने आमरण अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दियारे को गंडक की तबाही से बचाने के अहिरौली दान से लेकर गोपालगंज बेतिया महासेतु तक बांध का निर्माण जरूरी है. राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि राजद इस आंदोलन का समर्थन करता है. कांग्रेस की राजकुमारी गुप्ता ने कहा कि बिहार की सरकार की मंशा तथा जिला प्रशासन की मंशा गाइड बांध को लेकर ठीक नहीं है. समिति के संरक्षक शिवजी कुशवाहा ने कहा कि बांध निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया का नीयत समय तय हो जाने के बाद हीं अनशन तोड़ा जायेगा.