गरीब जनता दल करेगा बिहार का विकास : साधु यादव
फोटो-17 (आवश्यक)- लोगों को संबोधित करते साधु यादव.संवाददाता, गोपालगंजगरीब जनता दल बिहार का विकास करेगा. रविवार को पूर्व सांसद प्रसाद उर्फ साधु यादव ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए नयी पार्टी का गठन किया गया है. नयी पार्टी गरीब जनता दल फरवरी से अपने स्वरूप […]
फोटो-17 (आवश्यक)- लोगों को संबोधित करते साधु यादव.संवाददाता, गोपालगंजगरीब जनता दल बिहार का विकास करेगा. रविवार को पूर्व सांसद प्रसाद उर्फ साधु यादव ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए नयी पार्टी का गठन किया गया है. नयी पार्टी गरीब जनता दल फरवरी से अपने स्वरूप मंे आ जायेगा. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इन्हें जान चुकी है. अब इनके बहकावे में जनता नहीं आयेगी. साथ ही नमो और सुमो की दाल भी बिहार में नहीं गलेगी. गरीब जनता दल सबका जवाब देते हुए बिहार का विकास करेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों में आरक्षण लागू कर दिया गया, लेकिन विधानसभा और लोकसभा में नीति का निर्धारण नहीं हुआ. इसके कारण समाज के पिछड़े वर्ग के लोग वंचित रह गये. इसके लिए गरीब जनता दल संघर्ष कर नीति का निर्धारण करायेगा. उन्होंने कहा कि गोपालगंज का भी विकास ठप है. गरीब जनता दल ही गोपालगंज का समुचित विकास करेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक रामअवतार प्रसाद, चंद्रदीप राम, जयहिंद प्रसाद, धनराज सिंह, उमेश यादव, देवेंद्र पांडेय, रविरंजन सहित कई लोग मौजूद थे.
