महादलितों को दिये गये नि:शुल्क चश्मे

थावे . प्रखंड की पंचायत विदेशी टोले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चितूटोला परिसर में 52 महादलितों व लछवार पंचायत के चनावे में 17 महादलितों के बीच नि:शुल्क चश्मे का वितरण किया गया. इनकी आंखों की जांच पूर्व में की गयी थी. मौके पर प्रखंड प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव, मुखिया प्रभावती देवी, डॉ टीएन सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 5:02 PM

थावे . प्रखंड की पंचायत विदेशी टोले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चितूटोला परिसर में 52 महादलितों व लछवार पंचायत के चनावे में 17 महादलितों के बीच नि:शुल्क चश्मे का वितरण किया गया. इनकी आंखों की जांच पूर्व में की गयी थी. मौके पर प्रखंड प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव, मुखिया प्रभावती देवी, डॉ टीएन सिंह व मुखिया संदीप कुमार गिरि के अलावा कई चिकित्सा कर्मी व लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version