हथुआ के कैडेट आशुतोष ने दिल्ली में परेड में लिया भाग

झारखंड में आशुतोष को राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत फोटो ई-32हथुआ. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के छात्र आशुतोष ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लिया. 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के अंतर्गत संचालित होनेवाले जिले के विद्यालयों में डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय तथा हथुआ के अमला निवासी सतीश नारायण सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 7:02 PM

झारखंड में आशुतोष को राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत फोटो ई-32हथुआ. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के छात्र आशुतोष ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लिया. 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के अंतर्गत संचालित होनेवाले जिले के विद्यालयों में डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय तथा हथुआ के अमला निवासी सतीश नारायण सिन्हा के पुत्र आशुतोष कुमार सिन्हा का चयन दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में हुआ था. एनसीसी के ऑफिसर नरेंद्र मिश्र ने बताया कि निदेशालय द्वारा जिला से पहली बार जूनियर डिवीजन के उक्त विद्यालय तथा हथुआ के इस लाल को परेड में शामिल होने के लिए चयन किया गया थ. प्राचार्य फसीउल्लाह अंसारी ने बताया कि उक्त कैडेट के परिश्रम, लगन और साहस की बात है. ज्ञात हो कि जिले के पांच विद्यालयों में एक मात्र आशुतोष का चयन हुआ था. इस अवसर पर झारखंड में राज्यपाल आशुतोष को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version