महादलित रसोइये को मिला तिरंगा फहराने का मौका

मीरगंज. उत्क्रमित उच्च विद्यालय एकडंगा भगवानपुर में झंडोत्तोलन विद्यालय में कार्यरत महादलित रसोइया कृष्णा वासकोर ने किया. पहली बार ऐसे आयोजन में शामिल होने पर बुजुर्ग कृष्णा की आंखें भर आयीं. इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास में सबके सहयोग से इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 7:02 PM

मीरगंज. उत्क्रमित उच्च विद्यालय एकडंगा भगवानपुर में झंडोत्तोलन विद्यालय में कार्यरत महादलित रसोइया कृष्णा वासकोर ने किया. पहली बार ऐसे आयोजन में शामिल होने पर बुजुर्ग कृष्णा की आंखें भर आयीं.

इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास में सबके सहयोग से इस बार झंडोत्तोलन के लिए कृष्णा वासकोर को मौका दिया गया. इस मौके पर स्थानीय मुखिया परमात्मा सिंह, अभिभावक गण, विद्यार्थिायों के साथ विद्यालय परिवार उपस्थित था.

Next Article

Exit mobile version