किये गये भ्रमण का प्रतिवेदन नहीं देने पर वेतन होगा स्थगित
गोपालगंज. सदर प्रखंड के संकुल समन्वयक विद्यालयों में किये गये अनुश्रवण से संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र जमा करें, अन्यथा उनका वेतन स्थगित कर दिया जायेगा. यह बात सदर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बीआरसी में आयोजित बैठक के दौरान बीइओ विद्या शंकर द्विवेदी ने कही. मिशन गुणवत्ता पर विशेष रूप से चर्चा […]
गोपालगंज. सदर प्रखंड के संकुल समन्वयक विद्यालयों में किये गये अनुश्रवण से संबंधित प्रतिवेदन यथाशीघ्र जमा करें, अन्यथा उनका वेतन स्थगित कर दिया जायेगा. यह बात सदर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बीआरसी में आयोजित बैठक के दौरान बीइओ विद्या शंकर द्विवेदी ने कही. मिशन गुणवत्ता पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वर्ग सापेक्ष दक्षता को ध्यान में रख कर शिक्षण कार्य करने का निदेश बीइओ ने दिया. नियोजित शिक्षकों की उपस्थिति समय से देने, चल रहे विभिन्न प्रशिक्षणों, क्रिमी निवारण आदि विषयों पर चर्चा हुई. बीइओ ने कहा कि वैसे संकुल समन्वयक जो विद्यालयों के अनुश्रवण के लिए अग्रिम भ्रमण प्रतिवेदन नहीं दिये हं,. वे शीघ्र ही उसे उपलब्ध कराएं अन्यथा उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.