ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम
हथुआ (ग्रामीण). देश के 66 वें गणतंत्र दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायतों में तिरंगा शान से लहराया. फुलवरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत मजीरवां कला में मुखिया मनोज कुमार, बैरागी टोला में भरत यादव, गणेश डूमर में मुखिया अशोक कुमार, बथुआ में सुभाष प्रसाद, […]
हथुआ (ग्रामीण). देश के 66 वें गणतंत्र दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया गया. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायतों में तिरंगा शान से लहराया. फुलवरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत मजीरवां कला में मुखिया मनोज कुमार, बैरागी टोला में भरत यादव, गणेश डूमर में मुखिया अशोक कुमार, बथुआ में सुभाष प्रसाद, कररिया में घनश्याम राम, पैक ौली बदों में सोमनाथ सिंह तथा मांझा गोसाई में मुखिया पुनम देवी ने झंडोत्तोलन किया.