कैंपस – उर्दू कॉलेज में छात्राओं को बांटी गयी पोशाक राशि

महिला थानाध्यक्ष ने राशि का किया वितरणएक-एक हजार रुपये छात्राओं को मिली राशि फोटो न. 2 राशि का वितरण करतीं महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी संवाददाता. गोपालगंज शहर के एमएम उर्दू कॉलेज में बुधवार को पोशाक योजना की राशि छात्राओं के बीच बांटी गयी. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी व विद्यालय के प्राचार्य ने राशि का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:02 PM

महिला थानाध्यक्ष ने राशि का किया वितरणएक-एक हजार रुपये छात्राओं को मिली राशि फोटो न. 2 राशि का वितरण करतीं महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी संवाददाता. गोपालगंज शहर के एमएम उर्दू कॉलेज में बुधवार को पोशाक योजना की राशि छात्राओं के बीच बांटी गयी. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी व विद्यालय के प्राचार्य ने राशि का वितरण किया. प्रति छात्रा एक हजार रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया. विद्यालय के प्राचार्य जुल्फेकार अली ने बताया कि मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. कॉलेज की प्रत्येक छात्रा को एक-एक हजार रुपये नकद राशि वितरित की गयी. राशि का पाकर कॉलेज की छात्राओं के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक जाकिर हुसैन, अरुण कुमार तिवारी, साहिल एकबाल, गुलाम हुसैन, अरविंद कुमार, बैजू कुमार समेत अन्य शिक्षक व कॉलेज की काफी संख्या में छात्राएं शामिल रहीं.

Next Article

Exit mobile version