मतदाता सूची में नहीं जुटे नाम

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड की बलिवन सागर पंचायत में संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 29 नवंबर, 2014 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिये गये. बूथ संख्या 174 पर 37, 75 पर 36 तथा 177 बूथ पर 49 आवेदन नये मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए दिये थे. लेकिन, अबतक मतदाता सूची में नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 6:02 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड की बलिवन सागर पंचायत में संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 29 नवंबर, 2014 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिये गये. बूथ संख्या 174 पर 37, 75 पर 36 तथा 177 बूथ पर 49 आवेदन नये मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए दिये थे. लेकिन, अबतक मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम नहीं जोड़ा जा सका. इसके कारण मतदाताओं में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version