फौजी ने किया शादी से इनकार
गोपालगंज. अधिक दहेज की मांग कर फौजी युवक ने शादी से इनकार कर दिया है, जबकि पहले ही पांच लाख रुपये ले चुका है. पीडि़त विधवा महिला ने फौजी समेत उसके परिजनों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने इसमें प्राथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया है. बैकुंठपुर थाने के सिरसा गांव […]
गोपालगंज. अधिक दहेज की मांग कर फौजी युवक ने शादी से इनकार कर दिया है, जबकि पहले ही पांच लाख रुपये ले चुका है. पीडि़त विधवा महिला ने फौजी समेत उसके परिजनों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने इसमें प्राथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया है. बैकुंठपुर थाने के सिरसा गांव की विधवा चिंता देवी ने अपनी पुत्री की शादी सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के नवीन पांडेय से तय की थी. लड़का नवीन पांडेय फौज में नौकरी करता है. दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग हुई, तो पीडि़ता ने खेत बेच कर दे दिया. शादी फरवरी में होनी तय हुई थी. इधर, लड़का पक्ष ने अचानक पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी. विधवा ने और पैसा देने में असमर्थता जतायी, तो लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया है.